Amitabh Bachchan रात 3 बजे hospitalised हुए, celebs को भी नहीं पड़ी भनक | वनइंडिया हिंदी

2019-10-18 3

Veteran actor Amitabh Bachchan is admitted in Nanavati Hospital in Mumbai for the last three days. He was admitted to the hospital at 3 am on Tuesday for routine checkup. Amitabh may take another 1-2 days in the hospital. It is believed that he can be discharged on Sunday. Where Amitabh Bachchan has been admitted to Nanavati Hospital, he has been kept very secret. So secret that no celebs even came to know that Big B is hospitalized.

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन पिछले तीन दिनों से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. रुटीन चेकअप के लिए उन्हें मंगलवार सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमिताभ को अस्पताल में 1-2 दिन और लग सकते हैं. माना जा रहा है कि उन्हें रविवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है. अमिताभ बच्चन को नानावती अस्पताल में जहां भर्ती कराया गया है उसे काफी सीक्रेट रखा गया है. इतना सीक्रेट कि किसी सेलेब्स को भी नहीं पता चला कि बिग बी अस्पताल में भर्ती हैं.

#AmitabhBachchan #AmitabhBachchanInHospital #BigB #NanawatiHospital

Videos similaires